लॉकडाउन में भी बना रहेगा किस्तों को बोझ, एलडीए और आवास विकास ने नहीं दी छूट

लखनऊ। किरायेदारों से किराया नहीं, होमलोन में किस्तें नहीं, स्कूलों में फीस जमा करने में फिलहाल छूट मगर एलडीए और आवास विकास परिषद ने अपनी किस्तों के लिए किसी भी तरह की छूट नहीं दी है। एलडीए और परिषद मार्च से लेकर मई तक जमा होने वाली किस्तें जमा करते रहेंगे। बिजली, पानी के बिल और गृहकर संबंधित छूट दी जा रही हैं। ऐसे में हजारों आवंटी जो एलडीए में अपनी किस्तें जमा करते हैं, उनको भी छूट की उम्मीद कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान एलडीए में किस्तें जमा कर पाना आवंटियों के लिए संभव नहीं होगा। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि वे ब्याज मुक्ति पाएं। एलडीए और परिषद ब्याज न देने की दशा में चक्रवृद्धि ब्याज लगाता है। जिसका भारी बोझ आवंटी पर एलडीए और पड़ेगा। प्राधिकरण और परिषद की ब्याज दर करीब 18 फीसद वार्षिक तक है। इसलिए किस्तों का बोझ आवंटियों पर काफी अधिक पड़ने की आशंका है प्राधिकरण के वीसी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि शासन से इस संबंध में आदेश आ जाए तो व्यवस्था लागू कर देंगे। अब तक ऐसा कोई भी आदेश हमको नहीं मिल सका है। उत्तर प्रदेश में अब 32 जिलों में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस हैं। प्रयागराज भी रविवार को इसमें शामिल हो गया है। उत्तर प्रदेश में अब तक 306 कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं, जिनमें से रविवार को 45 मिले जबकि सोमवार सुबह की रिपोर्ट में 22 लोग संक्रमित हैं। यूपी में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई । बस्ती में पहली मौत हुई थी, उसके बाद मेरठ व वाराणसी में एक-एक ने दम तोड़ा।अब तक जो 290 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें सर्वाधिक 58 नोएडा के हैं। आगरा के 49 ,मेरठ के 33, लखनऊ के 23, गाजियाबाद के 23, लखीमपुर खीरी के चार, कानपुर के सात, पीलीभीत के दो, मुरादाबाद का एक, वाराणसी के सात, शामली के 20, सहारनपुर के 13, जौनपुर के तीन, बागपत के दो, बरेली के छह, बस्ती के पांच, बुलंदशहर के तीन, हापुड़ के तीन ,गाजीपुर के पांच, आजमगढ़ के तीन ,फिरोजाबाद के चार ,हरदोई का एक, प्रयागराज का एक प्रतापगढ़ के तीन, शाहजहांपुर का एक, बांदा के दो ,महाराजगंज के छह , हाथरस के चार , मिर्जापुर के दो, रायबरेली के दो और औरैया व बाराबंकी का एक-एक मरीज शामिल है। प्रदेश भर में तब्लीगी जमात से लौटे 1499 लोक चिह्नित किए जा चुके हैं और इसमें से 1000 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। प्रयागराज में एक मरीज मिलने के बाद कोरोना से प्रभावित जिलों की संख्या 32 हो गई है। ...पुर क 13, जौनपुर के तीन,