कानपुर। गणतंत्र दिवस पर सीओडी पुल की दूसरी लेन शुरू हुई तो कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का अंदाज भी अलग नजर आया। सीओडी पुल की दूसरी लेन का फीता काटने के बाद कैबिनेट मंत्री अपनी कार से नहीं बल्कि खुद ई-रिक्शा चलाकर टाटमिल की तरफ गए। इसके साथ ही दूसरी लेन पर भी आवागमन शुरू हो गया। सीओडी पुल के निर्माण की बात करें तो एक तरह से यह विश्व रिकॉर्ड कायम कर चुका है। वर्ष 2009 में तत्कालीन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने इसका शिलान्यास कराया, तो पांच लाख से अधिक आबादी की उम्मीद बंधी की जीटी रोड पर पड़ने वाली सीओडी क्रॉसिंग पर उन्हें अब जाम से नहीं जूझना होगा। हालांकि, यह उम्मीद समय-समय पर अवरोधों में जरूरत अटकती रही। पहले दो लेन से चार लेन और फिर पुल निर्माणी संस्था बिश्वा इंफाटेक कंपनी को 2013 में बर्खास्त कर दिया गया. इसके बाद एसएच इंफाटेक को पुल बनाने के लिए चयनित किया गया। काम की धीमी तेज चाल के बीच 5 फरवरी 2018 को सीओडी पुल की एक लेन पर यातायात संचालन शरू कर दिया गया था। मुख्य रूप से उपस्थित बीडी राय, राकेश तिवारी, दिनेश तिवारी, अतुल शुक्ला, प्रशांत, सौरव आदि लोग मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री ने किया फीता काटकर उद्घाटन, 13 साल बाद शुरू हुआ सीओडी पुल
• Pankaj Singh