केजीएमयू में कोविड-19 टस्ट सुविधा का विस्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल एमयू) ने कोविड- 19 परीक्षण की क्षमता में विस्तार किया है। केजीएमयू प्रशासन ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी कि कोराना वायरस के टेस्ट के लिये दो और मशीने इस्तेमाल में लायी गयी हैं। कुलपति प्रो एमएल भट्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला ने कोरोना परीक्षण की शुरूआत दो मशीनो से की थी जबकि अब इस काम के लिये चार मशीने काम कर रही हैं। उन्होने कहा कि चूंकि उन्नत अनुसंधान केन्द्र में रिसर्च का काम फिलहाल बंद पड़ा है, इसीलिये सभी मशीनो को टेस्टिंग में लगा दिया गया है। उन्होने कहा कि पिछले दो दिनो में यहां जांचे गये नमूनों में 19 ऐसे लोग कोरोना पाजीटिव पाये गये जो निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश में आये थे। इनमें शनिवार को टस्ट सुविधा 12 और रविवार को सात में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हयी थी। उन्होने दावा किया कि लाकडाउन ने संक्रमण को रोकने में अहम भूमिका निभायी है और यदि लाकडाउन की सीमा को बढाया जाता है तो इसमें और मदद मिलेगी। प्रो भट्ट ने कहा हमे लाकडाउन का लाभ मिला है। कोविड-19 की बढोत्तरी की दर में कमी आयी है। निजामुद्दीन से राज्य की सीमा में दाखिल हुये लोगों के __संपर्क में आये कुछ लोगों ने स्थिति को असहज किया लेकिन सरकार ने त्वरित कार्रवाई कर इन्हे क्वारंटीन कर दिया। हम आशा करते हैं कि हालात अब और खराब नहीं होगा। आने वाले सात दिन राज्य में कोरोना के लिहाज से बेहद अहम होंगे। उन्होने कहा कि लखनऊ में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अब यहां निजामुद्दीन का कोई मामला सामने नहीं आया है। केजीएमयू ने अब तक 2500 से अधिक नमूनो का परीक्षण किया है।