17 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे शिक्षक,लोकतांत्रिक तरिके से हमें लड़ना है

ताजपुर /मोरवा /समस्तीपुर शिक्षक समन्वय समिति के सदस्यों ने बुधवार को लसकारा संकुल संसाधन केंद्र पर पहुँचकर आगामी 17 फरवरी से होनेवाली अनिश्चित कालीन होताल को लेकर नियोजित व नियमित शिक्षकों से अपील करते समन्वय समिति के सदस्यों में रामचंदर राय,सुमन कुमार झा,मो अब्बास ने कहा कि कहा कि साथियों ये लाई हमारी है, ईसे हर किमत पर हमसबों को ल?ना होगा अगर आज हमसभी 5 हजार से 25 हजार का वेतन पा रहें है तो अपने संघर्षों के बदोलत ही, और आगें अगर हमें अपना भविष्य सुरक्षित करना है तो संघर्ष करना ही होगा, अगर आज हमसभी सरकार कि धमकियों से पिछे हट गए तो हमें हमारा भविष्य कभी माफ नहीं करेगा, साथियों ऐसा मौका हमें फिर नहीं मिलनेवाला है, सरकार हमारे आंदोलन से डर चुकी है, वो हमें डराकर तो?ना चाह रही है,सोचना हमसबों को है कि हमें डरकर अपने आंदोलन से पिछे हटना है, या ईस तानाशाही सरकार के आँखों में आँखें डालकर यह बताना है कि हम तुम्हारे किसी भी फरमान से डरनेवाले नहीं है हमसभी अब एकजुट होकर एक मुट्ठी बन चुके है जो तुम्हारी सरकार कि नाव तक को हिलाकर रख देंगे लेकिन हम यह भुल जातें है कि वैसी सुविधा पाने हेतू उन्हें कैसी ल?ई ल?नी पी 91 दिनों तक उनलोगो का आदालन चला, उस समय कि सरकार न उनके आंदोलन का समायोजन नहीं किया, अपने श्वरुसे उन्हें अपना वेतन कटवाना प?, तब जाकर वो आज ईस मुकाम पर है,और हमारी सोच नाखुन कटाकर शहीद होने कि बनती जा रही है ।साथियों पहले संगठनों पर दोषारोपण होता था, हमसभी कहतेंथेसारे संगठन एक नहीं है इसलिए हमारा आंदोलन सफल नहीं होता है ,और आज जब सारे संगठन एक होकर शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले हमारी आवाज को बुलंद कर रहें है।एकजुट होकर सरकार को लिखित रुप से होताल में जाने कि सुचना दे दिया है, कोई नकहमलोगों पर नहीं होनेवाला है, ये सरकार किगीद?भभकी है,होताल हेतु श्रम संसाधन विभाग से पूर्व में ही समन्वय समिति द्वारा अनुमति मिल चुकी है। लोकतान्त्रिक संविधान के किसी भी धारा में लोकतांत्रिक तरिके से किये जा रहे आंदोलन पर सङ्कक्रनहीं हो सकता है इसलिए डरना नहीं हहम लड़ना ह ।