संत थॉमस स्कूल मे यातायात संगोष्ठी संपन्न सेंट

दीन-हीन सेवा के लिये ट्रस्टी 0 यातायात नियमो का पालन करे जीवन बचाये लोग-डीएम चित्रकूट । यातायात माह नवंबर के बैनरतले बुधवार को जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की अध्यक्षता मे संत थॉमस स्कूल मे छात्र छात्राओ को यातायात गोष्ठी मे नियम बताये । गोष्ठी मे छात्र/छात्राओ को पंपलेट के माध्यम से यातायात के नियम और संकेतो के बारे मे विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसके बाद सवाल जवाब किये गये। सही जवाब देने वाले को पुरस्कृत किया गया है। जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओ से अपील की माता पिता कहीं बाहर जाये तो उन्हे यातायात नियमो के बारे मे बताये हम लोग घर मे रहते लेकिन बाहर निकलने के बाद यह जानकारी और बढ़ जाती है। एसपी अंकित मित्तल ने कहा कि लोग बचपन मे जो सीखते है उन्हे कभी भुलाया नही जा सकता। यातायात नियमो का पालन करे। विद्यालय वाहन चालको को कहा कि जब तक धीमी गति से वाहन चला रहे है तो तेज रफ्तार मे वाहन न चलाये। इस मौके पर पीआरओ योगेश कुमार यादव, प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।