पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

अजीम व अजीम करेशी बिजनोर नरपर पलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार व बधवार को नगर पलिस ने नगर के प्रमख मार्गो पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान थाना प्रभारी 40 वाहनों का चालान कर उनके स्वामी से शमन शल्क वसला इस अभियान से वाहन चालकों में हडकंप की स्थिति बनी रही नगर व क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर शासन की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं हर हाल में कानन व्यवस्था की स्थिति सदढ बनाने के लिए पुलिस की नकेल कसी गई है इसके मद्देनजर पिछले दो दिनों से पलिस प्रशासन वाहन चैकिंग अभियान मे जटी हे पलिस का मानना है कि आमतौर पर अपराध की वद्धि में इनकी अहम भमिका होती है थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश कमार ने पलिस बल के साथ मंगलवार व बधवार को मुरादाबाद रोडए नहटोर चोराहाएचाँदपुर मार्गए आदि स्थानों पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई इस दौरान वाहनों पर सवार लोगों की जहाँ जांच की गई वहीं उनके कागजात भी चेक कर हेलमेट लगाने की सख्त हिदायत दी गई थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि आगे भी अभियान चलाया जाएगा इस मौके पर थाना कस्बा इचार्ज धीरज कुमार सहित कई संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे।