पत्रकार को डीएम ने किया सम्मानित

व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने दैनिक जागरण कानपुर के चित्रकूट जिले प्रभारी शिव स्वरूप अवस्थी (शिवा अवस्थी) जो 16 नवम्बर को प्रेस काउंसिल आफ इण्डिया (भारतीय प्रेस परिषद ) की ओर से चित्रकूट में विकास परख पत्रकारिता करने पर अति प्रतिष्ठित नेशनल अवार्ड्स फर एक्सीलेन्स इन जर्नलिज्म 2019 (राष्ट्रीय उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार) से नई दिल्ली में उप राष्ट्रपति एम.वेकैया नायडू एवं केन्द्रीय सचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर के द्वारा सम्मानित किया गया था। जिन्हें आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने साल, श्रीफ्ल, राम दरबार की मूर्ति व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।